FIR against the MLA of this party, he was doing such work with his supporters

इस पार्टी के विधायक के खिलाफ FIR, समर्थकों के साथ कर रहे थे ऐसा काम, जानिए क्या है पूरा मामला

FIR against the MLA of this party, he was doing such work with his supporters

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2023 / 11:26 PM IST, Published Date : April 26, 2023/10:18 pm IST

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने एवं रैली निकालने के आरोप में उम्मीदवार के पति के अलावा कुंदरकी के सपा विधायक और 100 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Read More : दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को कल दी जाएंगी अंतिम सलामी, सीएम भूपेश भी रहेंगे मौजूद 

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के हयात नगर में निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना यासीन के पति यासीन संभली तथा सपा विधायक जिया उर रहमान वर्क और 100 समर्थकों ने बिना अनुमति प्रचार किया। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने रैली निकाली और ढोल नगाड़ों के साथ घोड़ा बग्घी से जुलूस भी निकाला। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के पति तथा सपा विधायक और उनके करीब सौ समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Read More : देश में खुलेगा 157 सरकारी नर्सिंग कालेज, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी 1570 करोड़ रुपए की मंजूरी