एनसीआर के गुरुग्राम में ऑनलाइन तरीके से कॉलगर्ल ढूंढना एक रेडियोलॉजिस्ट को ख़ासा महँगा पड़ गया और इसके एवज में उसे अपने 25 हजार रूपये गंवाने पड़ गए. बताया गया की फोनकॉल में संपर्क के बाद एक महिला ने उसे जान-पहचान बढ़ाई और उसे द्वारा धमकाकर 25 हजार रूपये वसूल लिये. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला समेत चार लोगो को हिरासत में ले लिया हैं. पुलिस के अनुसार रकम गंवाने वाला शख्स दिल्ली के एक निजी अस्पताल का रेडिओलॉजिस्ट हैं. वह ऑनलाइन तरीके से कॉलगर्ल बुलाने के जुगाड़ में था.
पीड़ित ने पुलिस को बताया की वह गुरुग्राम में इंटरनेट पर कॉलगर्ल की तलाश कर रहा था. इसी दौरान एक महिला का नंबर उसे हासिल हुआ. सौदा तय होने पर उसने महिला को ठिकाने पर बुलाया. महिला कुछ ही देर में तीन और लोगो के साथ पहुंची. लेनदेन के दौरान महिला ने पीड़ित को वॉलेट में माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने को कहा. पीड़ित ने फौरन उसे 25 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए.
Read more : अजब भिखारी का गजब कारनामा! सिर्फ एक मिनट में पी डाले सैकड़ों सिगरेट, लोगों ने कहा- अय्याशी… या कुछ और.
इसके बाद महिला के साथ आये पुरुषों ने पीड़ित रेडिओलॉजिस्ट को रेप के आरोप में फंसाने की धमकियां देने लगे. वे उसे पुलिस बुलाकर गिरफ्तार कराने की भी बात कहने लगे. डॉक्टर ने जब इसका विरोध किया और अपने पैसे वापिस मांगे तो महिला समेत सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद इसकी पुलिस से शिकायत की गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जाँच पड़ताल शुरू की तो उन्हें आरोपियों के संबंध में कई सुराग लगे. इसके बाद दबिश देकर मामले में संलिप्त मुख्य महिला आरोपी दीपशिखा, पवन, मोहित और सुनील को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पीड़ित के पैसे वापिस कराते हुए सभी चार आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया हैं. यह पूरी घटना बीते 7 जनवरी की बताया जा रही है.