वित्त मंत्री को ‘टैरिफ नीति’ घोषित करनी चाहिए: सौगत रॉय |

वित्त मंत्री को ‘टैरिफ नीति’ घोषित करनी चाहिए: सौगत रॉय

वित्त मंत्री को ‘टैरिफ नीति’ घोषित करनी चाहिए: सौगत रॉय

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 06:36 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 6:36 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाए जाने की घोषणा का हवाला देते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘टैरिफ नीति’ देश के समक्ष रखनी चाहिए।

उन्होंने सदन में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि अमेरिका ने जिस तरह से ‘टैरिफ’ की घोषणा की है उसका भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर हो सकता है।

रॉय ने कहा, ‘‘निर्मला सीतारमण को ‘टैरिफ पॉलिसी’ की घोषणा करनी चाहिए।’’

उनका कहना था कि व्यापार को लेकर एक समान नीति होनी चाहिए, जो नहीं है।

रॉय ने कहा कि ट्रंप के कदमों से भारत को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है।

चर्चा में भाग लेते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अमरा राम ने कहा कि सरकार बड़ी कंपिनयों के 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल देती है, लेकिन आम लोगों को राहत नहीं देती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों के शासन वाले राज्यों के साथ भेदभाव करती है।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)