Union Budget 2024: राहत की सौगात! आम बजट में देश के युवाओं और 5 राज्यों के किसानों के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान | Employment announcement in Budget 2024

Union Budget 2024: राहत की सौगात! आम बजट में देश के युवाओं और 5 राज्यों के किसानों के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

Employment announcement in Budget 2024: राहत की सौगात! आम बजट में देश के युवाओं और 5 राज्यों के किसानों के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2024 / 11:29 AM IST, Published Date : July 23, 2024/11:28 am IST

Employment announcement in Budget 2024: नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला ​सीतारमण ने आज देश का 7वां बजट पेश किया। संसद में सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान किए। जिसका इंतजार देश की जनता बेसब्री से कर रही थी। बता दें कि अपने आम बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए हमारी 9 प्राथमिकताएं हैं।

Read more: Garib kalyan yojana budget 2024: किसानों को बड़ी सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोला खु​शियों का पिटारा, जानें अन्नदाताओं को क्या होगा फायदा 

वित्त मंत्री ने कहा कि पूरे वर्ष और उससे आगे की ओर ध्यान देते हुए, इस बजट में हमने विशेष रूप से रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया है। मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री की 5 योजनाओं और पहलों के पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

Read more: DMK Leader on BJP: ‘भगवान राम’ को लेकर डीएमके नेता का विवादित बयान, जानें क्या कहा ऐसा कि बौखला गई BJP 

Employment announcement in Budget 2024: वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि प्रकृतिक खेती से 1 करोड़ किसान जुड़ें, किसानों के लिए 1.25 लाख करोड़ की सौगात दी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को पांच सालों तक बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ‘भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है। महंगाई लगातार कंट्रोल में है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp