फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने राज कपूर के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम की अवधि बढ़ाई |

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने राज कपूर के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम की अवधि बढ़ाई

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने राज कपूर के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम की अवधि बढ़ाई

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 08:27 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 8:27 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ (एफएचएफ) ने रविवार को कहा कि अभिनेता राज कपूर के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए 19 दिसंबर तक विस्तारित कर दिया गया है।

राज कपूर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले 13 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी और 15 दिसंबर को इसका समापन होना था, लेकिन अब इसे 19 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

एफएचएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘हिंदी सिनेमा के शोमैन की 100वीं जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम को लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए 19 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।’’

मुंबई स्थित फाउंडेशन ने कहा, ‘‘दर्शक नजदीकी सिनेमाघरों में अभिनेता व फिल्म निर्माता कपूर की पांच फिल्में ‘‘आवारा’’, ‘‘श्री 420’’, ‘‘संगम’’, ‘‘मेरा नाम जोकर’’ और ‘‘बॉबी’’ देख सकेंगे।’’

भाषा प्रीति सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)