बाड़मेर: MiG-29 Fighter Jet Crashes राजस्थान के बाड़ेर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सोमवार देर शाम एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही नगाणा थाना पुलिस और वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत की बात ये है कि पायलट को किसी प्रकार का कोई नुकसा नहीं हुआ। घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
इंडियन एयर फ़ोर्स ने जारी किया बयान
MiG-29 Fighter Jet Crashes भारतीय वायुसेना की और से जारी एक बयान में कहा गया है कि हादसा बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ है, जब भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। जहां एक फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूसर जाकर क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है।
राजस्थान : बाड़मेर में उत्तरलाई एयरबेस के पास फाइटर प्लेन क्रैश हुआ। क्रैश से पहले पायलट बाहर निकल गया था। तेज धमाके के साथ प्लेन में आग लगी। pic.twitter.com/q2DRI2Kab3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 2, 2024
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
2 hours ago