Vande Bharat Train me Marpit

Vande Bharat Train Video: वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन हंगामा, आपस में भिड़े लोको पायलट, जानें किस बात को लेकर हुआ विवाद

Vande Bharat Train me Marpit: वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन हंगामा, आपस में भिड़े लोको पायलट, जानें किस बात को लेकर हुआ विवाद

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 02:34 PM IST
,
Published Date: September 3, 2024 2:34 pm IST

नई दिल्ली: Vande Bharat Train me Marpit हाल ही में पीएम मोदी ने तीन नए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई ​है। जिसके बाद आगरा को सोमवार से तीसरी वंदेभारत ट्रेन मिल गई। उदयपुर से चलकर दोपहर करीब पौने तीन बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। इसी बीच सोमवार को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के कर्मचारियों के बीच हंगामा हो गया। आगरा और गंगापुर में इंजन में ही चालकों ने एक दूसरे से हाथापाई की। इस घटना में एक लोको पायलट को चोट भी आई है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: शिवजी का जलाभिषेक से दूर होगी हर बाधा, चमक उठेगी इन राशि वालों की किस्मत, होगी पैसों की बंपर बारिश 

Vande Bharat Train me Marpit रेल कर्मचारियों के मुताबिक उदयपुर से अजमेर मंडल का स्टॉफ इस ट्रेन को लेकर कोटा पहुंचा था। इसके बाद ट्रेन को आगे ले जाने के लिए आगरा का स्टाफ कोटा पहुंचा। लेकिन गंगापुर के चालकों ने आगरा स्टाफ को यह ट्रेन नहीं चलाने दी और गंगापुर के चालक ही ट्रेन को आगरा तक ले गए।

Read More: Prayagraj SRN Hospital Video Viral: बिलखती रही मां.. इधर बेटे को बेरहमी से पीटते रहे सरकारी अस्पताल के जूनियर डॉक्टर, वीडियो देख दहल जाएगा आपका भी दिल 

इंजन में घुसकर चालकों से मारपीट

इसके बाद गंगापुर के चालकों ने ट्रेन को वापस कोटा तक लाने की भी कोशिश की। लेकिन आगरा में एकत्रित हुए बड़ी संख्या में चालकों ने गंगापुर स्टाफ को ट्रेन का संचालन नहीं करने दिया और उन्हें जबरन दूसरे केबिन में बैठा​ दिया। कोटा मंडल का स्टाफ अपने साथ कई लोगों को लेकर आया था। उन लोगों ने हमारे साथियों के साथ अभद्रता की। इससे यूनियन के लोग आक्रोशित हो गए। कोटा मंडल के स्टाफ ने लॉबी में अपना ब्रिथ एनालाइजर टेस्ट भी नहीं कराया।

Read More: UP Crime : मंदिर में बच्चियों के साथ पुजारी ने की अश्लील हरकत, परिजनों ने ऐसे सिखाया सबक, कान पकड़कर बोला- गलती हो गई.. 

मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों को मामले को शांत कराया। आगरा मंडल के कर्मचारियों की बात सुनी। कर्मचारियों ने आगरा मंडल के लोको पायलट को गाड़ी लेकर जाने का रेल प्रशासन का लेटर दिखाया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो