नई दिल्लीः Fight Between two lady भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी रेल लाइन में से एक है। वहीं, भारत के कुछ शहरों में जनता की सुविधा के लिए मेट्रो और लोकल ट्रेन भी चलाए जाते हैं। लेकिन मेट्रो ट्रेन में अक्सर ये देखा गया है कि लोग सीट के लिए जद्दोजहद करते हैं, कई बार तो बात मारपीट और गाली गलौज तक आ जाती है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवतियां सीट के लिए झगड़ते नजर आ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि यहां भी बात सीआरपीएफ को बुलाने तक भी पहुंच गई। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 4300 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, ऐसे करें आवेदन
Fight Between two lady वायरल हो रहे मेट्रो के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सीट पर तो बैठी ही होती है और साथ ही बगल वाली सीट पर भी कब्जा जमा लेती है। अगले स्टेशन पर एक दूसरी लड़की आती है और वहां बैठने के लिए बोलती है। लेकिन लड़की उसे साफ मना कर देती है और कहती है, ‘यहां सीट नहीं जहां मिले वहां बैठ जाओ।’ कुछ देर बाद लड़की उसे कहती है, ‘सीट रिजर्व करने का कोई राइट नहीं है. मैं सीआरपीएफ को बुलाउंगी।’
Read More: पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण दल के साथ चल रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
लड़की द्वारा बार-बार बोलने के बावजूद भी वो लड़की जगह से नहीं हिलती है और एक तरह से सीट पर कब्जा जमा लेती है। इस वीडियो को @Wellutwt नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। चंद सेकेंड के इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है।
Read More: पाकिस्तान के अधिकारियों ने जनरल बाजवा की अमेरिका यात्रा की तारीख पर चर्चा की
"Nhi jagh hai – bout jagh hai"
Female Version 🤣 pic.twitter.com/ePcJkHEAe8— Wellu (@Wellutwt) August 13, 2022
शादी में न पिलाए शराब और न बजाए DJ, 21…
1 hour ago