सीमा हैदर-सचिन के बीच हुई मारपीट! चेहरे-शरीर पर जख्म के​ निशान, सामने आया वायरल वीडियो का सच

Seema Haider and Sachin Fight video viral: जो वीडियो सामने आई है, उसने हर किसी को सकते में डाल दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान से भारत आई सीमा और सचिन में सब कुछ ठीक चल रहा है?

  •  
  • Publish Date - April 8, 2024 / 04:27 PM IST,
    Updated On - April 8, 2024 / 04:27 PM IST

Seema Haidar and Sachin Fight video viral: नोयडा। बीते दिनों पाकिस्तान से आयी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा के बीच मारपीट की खबरें वायरल हो रही थी, इस खबर पर नया अपडेट आया है। दरअसल, यह एक डीप फेक वीडियो था जो कि AI जेनरेटेड था। पुलिस के साथ ही खुद सीमा हैदर ने भी इस प्रकार की खबरों का खण्डन किया है।

क्या सीमा और सचिन में सब कुछ ठीक है? ये सवाल लगातार उठ रहा है। सीमा और सचिन की लव स्टोरी देशभर में चर्चाओं में बनी थी। मगर अब जो वीडियो सामने आई है, उसने हर किसी को सकते में डाल दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान से भारत आई सीमा और सचिन में सब कुछ ठीक चल रहा है?

read more: दो दशक बाद नक्सलियों के बंधन से मुक्त हुए ‘भगवान राम’! ग्रामीणों की गुहार पर CRPF ने दिलाई आजादी

Seema Haidar and Sachin Fight video viral: दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में प्रेमी सचिन के लिए अपने पति को छोड़कर 3 बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर दिख रही हैं, वीडियो में सीमा हैदर जख्मी दिख रही हैं और उनके चेहरे-शरीर पर चोट के भी निशान भी हैं। इन वीडियो के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि सचिन ने सीमा के साथ मारपीट की है, जिससे सीमा जख्मी हो गई है। इन वीडियो को देखकर हर कोई चौंक रहा है, किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है?

दरअसल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर से बातचीत करने के बाद इस Video को AI जेनरेटेड (डीप फेक) बताया है। सीमा हैदर ने कहा कि उनके साथ कोई मारपीट नहीं हुई। दरअसल, सोशल मीडिया में सीमा–सचिन के बीच मारपीट की खबरें वायरल हो रही थीं।