Fight Between Baarati and Villagers due to Harsh firing

गोली खाओगे या मछली? बाराती की कनपटी पर गन टिका कर ग्रामीण ने पूछा, जमकर हुई मारपीट, कई घायल

गोली खाओगे या मछली? बाराती की कनपटी पर गन टिका कर ग्रामीण ने पूछा! Fight Between Baarati and Villagers due to Harsh firing

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: March 31, 2022 9:12 pm IST

बेगूसराय: Fight Between Baarati and Villagers शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग कई जगहों पर स्टेटस सिंबल माना जाता है, मनाही के बाद भी लोग फायरिंग करते हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पनसल्ला गांव से सामने आया है, जहां हर्ष फायरिंग के नाम पर बारातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामला यहां तक आ पहुंचा कि एक शख्स ने नाबालिग बाराती की कनपटी पर गन टिका कर पूछा कि मछली खाओगे या गोली? बताया जा रहा है कि बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसमें आधा दर्जन बाराती जख्मी हो गए।

Read More: मास्क की अनिवार्यता खत्म.. बिना मास्क के घूमने पर नहीं होगी कार्रवाई, यहां की सरकार ने खत्म की सभी कोविड पाबंदियां 

Fight Between Baarati and Villagers जान बचाने के लिए शादी समारोह स्थल से बहियार की तरफ भागे किसी के हाथ तो किसी पैर तोड़ दिये गये। कई के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पहले तो निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। स्थिति बिगड़ने लगी तो इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पिटाई से घायल एक बराती ने बताया कि ग्रामीण नरेश सहनी के पुत्र की शादी थी। उसी शादी समारोह में शामिल होकर ग्रामीण नावकोठी गांव से छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पनसल्ला गांव बारात में गए थे। खाना खाने के दौरान पनसल्ला के ग्रामीणों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी।

Read More: बुढ़ापे में पैसों की टेंशन खत्म.. सरकार देगी हर महीने पेंशन, बस करना होगा ये काम 

इसी दौरान हथियार से लैस एक ग्रामीण ने 13 वर्षीय किशोर के छाती पर हथियार तान कर पूछने लगा कि मछली खाओगे या गोली, ईट खाओगे या बम्बू। जब किशोर के पिता ने इसका विरोध किया तो हथियार से लैश ग्राणीण भड़क उठे। लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने पंडाल की लाइन काट दी। इसके बाद अंधेरे में कुर्सी, लाठी व हथियार के बट से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद बारातियों में अफरातफरी मच गई। स्थिति अनकंट्रोल देख बाराती जैसे तैसे रात के अंधेरे में वहां से भागे।

Read More: 9वीं पढ़ने वाले देवर से दिल लगा बैठी 4 बच्चों वाली भाभी, फटी रह गई परिवार वालों की आंखें जब दोनों मिले इस हाल में

पीछे से बारातियों को ग्रामीणों ने खदेड़- खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया। बारात में शामिल लोगों को अपनी जान बचाने के लिए गांव से बहियार की ओर भागना पड़ा लेकिन रात के अंधेरे में छिपे मकई के खेत से भी खींच- खींच कर पिटाई कर हाथ पैर तोड़ दिया। कुछ बाराती भागकर घर पहुंच गये। नावकोठी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या- 11 नावकोठी के रहने वाले महेंद्र सहनी का पुत्र विजय सहनी, प्रसादी सहनी का पुत्र अरविंद सहनी, विजय सहनी का पुत्र कृष्ण कुमार व जगदेव सहनी का पुत्र सुरेश सहनी का नाम शामिल है जो गंभीर रूप से जख्मी हैं।

Read More: आसमान छूती महंगाई के बीच बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, राज्य सरकार ने किया सब्सिडी देने का किया ऐलान 

घटना के बाद किसी तरह शादी हो पाई। दुल्हन दूल्हे के साथ ससुराल पहुंच गयी। लेकिन स्थिति खराब देख बाराती व सराती के पक्ष से सुलहनामा की तैयारी चल रही है। चौंकाने वाली बात यह कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी छौड़ाही ओपी पुलिस को या तो मालूम नहीं या फिर जानते हुए अनभिज्ञ बनी हुई है।

Read More: ‘अनिता भाभी’ ने हॉट अदाओं से फिर लूटा फैंस का दिल, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे हैरान 

 
Flowers