7 फेरे लेने के पांच घंटे बाद हो गई दुल्हन की मौत, उठी डोली की जगह बेटी की ​अर्थी, परिवार में मातम | few hours after the wedding the bride s death the earthen arises in place of the doli the bridegroom gave the fire

7 फेरे लेने के पांच घंटे बाद हो गई दुल्हन की मौत, उठी डोली की जगह बेटी की ​अर्थी, परिवार में मातम

7 फेरे लेने के पांच घंटे बाद हो गई दुल्हन की मौत, उठी डोली की जगह बेटी की ​अर्थी, परिवार में मातम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 3:40 pm IST

मुंगेर: प्रदेश के मुंगेर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां शादी के कुछ ही घंटे बाद ही दुल्हन की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। कुछ घंटे पहले ही दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाले पति ने दुल्हन की अर्थी को कांधा और मुखाग्नि दी। 

Read More: प्रदेश में आज 94 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, 9754 नए मरीज आए सामने, 9 हजार 517 मरीज डिस्चार्ज

दरअसल मामला अफजल नगर पंचायत की खुदिया गांव का है, जहां रंजन यादव उर्फ रंजय की बेटी निशा कुमारी की शादी 8 मई को तय हुई थी। तय समय पर शादी हुई। पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। देर रात सिंदूरदान की रस्म होने के बाद निशा की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।  

Read More: बीज व्यापारी ने कृषि उपज मंडी में लगा ली फांसी, लॉकडाउन के चलते लाखों का उधार वापस न मिलने से था परेशान

लेकिन तब तक निशा की तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई थी। हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने युवती को भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था, उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। अचानक दुल्हन की मौत की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

Read More: बृजमोहन अग्रवाल ने वैक्सीनेशन, धान भीगने और ऑनलाइन शराब को लेकर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, मोहन मरकाम ने किया पलटवार

रविवार शाम को युवती का शव गांव लाया गया, जहां सात फेरे लेने वाले युवक ने निशा की अ​र्थी को कांधा दिया और मुखाग्नि भी दी। वहीं, दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि निशा एक सप्ताह से सर्दी-खांसी से पीड़ित थी। शादी की रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

Read More: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने लिखी केंद्र को चिट्ठी, बोले- किसानों की आय दोगुनी करने के बजाए खाद की कीमत कर दी दोगुनी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers