Festival Special Train 2024: Railways announced to run special trains on many routes before Diwali and Chhath Puja

Festival Special Train 2024: दीपावली और छठ पर घर लौटने में अब नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी, इन रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान

Festival Special Train 2024: Railways announced to run special trains on many routes before Diwali and Chhath Puja

Edited By :  
Modified Date: October 22, 2024 / 08:55 AM IST
,
Published Date: October 22, 2024 8:55 am IST

नई दिल्लीः Festival Special Train 2024 दिवाली और छठ पूजा को लेकर अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। कुछ दिनों में प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला भी शुरू जाएगा। ऐसे में स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है। रेलवे ने इससे निपटने की तैयारी पहले से ही कर ली है। रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे यूपी ईस्ट और बिहार सहित कुछ अन्य रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। चलिए जानते हैं कि ये ट्रेनें कहां-कहां चलेगी?

Read More : CG Murder News: दोस्त ने अपनी ही साथी को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर था नाराज

आनंद विहार से बरौनी: Festival Special Train 2024 आनंद विहार से चलकर बरौनी को जाने वाली ट्रेन (04062) 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। वहीं बरौनी से आनंद विहार को आने वाली ट्रेन (04061) 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से थर्ड एसी रहने वाली है।

हजरत निजामुद्दीन से पटना जंक्शन: हजरत निजामुद्दीन से चलकर पटना जंक्शन को जाने वाली ट्रेन (02246) 7 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वहीं पटना जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन को आने वाली ट्रेन (02225) 8 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन इतने दिनों में कुल 32 बार अप और डाउन करेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में जाने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं।

Read More : Surajpur Double Murder Case : सूरजपुर मर्डर केस में साय सरकार का बड़ा एक्शन, हटाए गए एसपी, अब इस अधिकारी को मिली कमान, आदेश जारी 

उदयपुर सिटी से माता वैष्णो देवी कटरा: उदयपुर सिटी से माता वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन (09603) 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। वहीं वापस आने वाली ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी (09604) तक 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, सेकेंड एसी, स्लीपर और जनरल वाली सुविधा मिलेगी।

सरहिंद-अंबाला कैंट-सहरसा: पंजाब में रहने वाले बिहार के लोगों के लिए ये ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन पंजाब के सरहिंद से चलकर अंबाला कैंट के रास्ते बिहार के सहरसा (04526) को जाएगी। यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वहीं वापसी ट्रेन सहरसा से अंबाला कैंट होते हुए सरहिंद (04525) तक जाएगी। यह ट्रेन 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से सामान्य टिकट वाले लोगों के लिए होगी।

Read More : DA Hike Latest Update: महंगाई भत्ते में होगी 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी, दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा? मोहन कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

लखनऊ से टाटानगर: लखनऊ से टाटानगर जाने के लिए दो अलग-अलग ट्रेन चलाई जा रही हैं। लखनऊ से टाटानगर जाने वाली पहली ट्रेन (04224) 16 अक्टूबर बुधवार को जाएगी। जबकि दूसरी लखनऊ से टाटानगर ट्रेन (04226) 20 अक्टूबर रविवार को जाएगी। जबकि टाटानगर से लखनऊ आने वाली पहली ट्रेन (04223) 17 अक्टूबर गुरुवार को चलेगी। वहीं टाटानगर से लखनऊ की दूसरी दूसरी ट्रेन (04225) 21 अक्टूबर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से स्लीपर होगी।

 
Flowers