संगीत, साहित्य का उत्सव जश्न-ए-अदब शुरू |

संगीत, साहित्य का उत्सव जश्न-ए-अदब शुरू

संगीत, साहित्य का उत्सव जश्न-ए-अदब शुरू

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 11:44 PM IST, Published Date : June 28, 2024/11:44 pm IST

देहरादून, 28 जून (भाषा) संगीत और साहित्य का दो दिवसीय उत्सव यहां देहरादून आकाशवाणी के कलाकार सनावर अली खान की गजल गायिकी के साथ शुरू हुआ ।

इसके बाद सैयद साहिल आगा की दास्तांगोई (उर्दू में कहानी कहने की अनोखी कला) हुई । बाद में प्रसिद्ध लेखक महेंद्र भीष्म और जूही गर्ग के साथ ‘किन्नर समुदाय की चुनौतियां’ पर पैनल चर्चा हुई ।

‘साहित्योत्सव जश्न—ए—अदब कल्चरल कारवां और विरासत’ कार्यक्रम का आयोजन देहरादून में पहली बार जश्न—ए—अदब द्वारा भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में ‘ओटीटी के विभिन्न रंग’ नामक पैनल चर्चा में लोकप्रिय हिंदी वेब श्रंखला पंचायत में ‘प्रहलाद चा’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता फैसल मलिक भी हिस्सा लेंगे ।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कव्वाली गायक सरफराज अनवर साबरी तथा कवि कुंवर रंजीत चौहान की भी प्रस्तुति होगी ।

भाषा दीप्ति

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)