IAS officer said: बिहार। बिहार में एक स्कूली छात्रा ने आईएएस हरजोत कौर से एक साधारण सा सवाल किया, उसने पूछा कि जब सरकार साइकिल, पोशाक देती है तो हम लड़कियों को “क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकती है?” उसके इस सवाल पर हरजोत कौर ने कहा, “आज आप कह रही हो कि सरकार सैनिटरी नैपकिन दे, फिर कल आप कहेंगी कि सरकार जींस भी दे सकती है और उसके बाद कुछ सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकती?” आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने आगे कहा, “आप अंततः उम्मीद करोगी कि सरकार आपको परिवार नियोजन के तरीके, कंडोम भी देगी।”
IAS officer said: राज्य के महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हरजोत कौरा, यूनिसेफ और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में गईं थीं। समारोह का विषय था ‘सशक्त बेटियां, समृद्ध बिहार’, इस कार्यशाला में झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाली लड़कियों से सवाल-जवाब के क्रम में हरजोत कौर बच्चियों के सवाल सुनकर उखड़ गईं।
#Bihar की महिला IAS हरजोत कौर पावर के नशे में इस कदर चूर हैं कि वो सैनिटरी पैड फ्री मांगने पर लड़की को पाकिस्तान जाने की हिदायत देने लगती हैं।
कहती हैं कि कल निरोध भी मांगोगे, बेवकूफी की इंतेहा है। मत दो वोट, पाकिस्तान चले जाओ।@NitishKumar @yadavtejashwi जी देख रहे हैं आप ? pic.twitter.com/UTma9VRyv2
— Rajbir Rohilla (@Rajbirrohilla) September 28, 2022
IAS officer said: जब एक छात्रा ने उन्हें याद दिलाया कि हम लोगों के वोट से ही सरकार बनती है तो अधिकारी ने कहा- “यह तो मूर्खता की पराकाष्ठा है। वोट मत करो, पाकिस्तान बनो। क्या आप सरकार से पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं?” इस पर छात्रा ने पलटवार किया: “मैं एक भारतीय हूं, मैं क्यों पाकिस्तान बनूं?”
माकपा नेता मुकेश पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली…
25 mins ago