मुंबई: भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के नेता पर रेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी नेता ने पार्षद से मुलाकात करवाने के बहान पार्टी कार्यालय में बुलाया और घिनौने करतूत को अंजाम दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश कर रही है।
इस मामले पर मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि “मैं इस मामले में पीड़िता से मिलूंगी और पुलिस अधिकारियों से मिलूंगी। अब कहां हैं बीजेपी के नेता? पीड़िता ने भाजपा के विधायकों और सांसदों से मदद मांगी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।”
पुलिस ने कहा, “पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी मुंबई के बोरीवली पश्चिम में भाजपा का कार्यकर्ता है। 15 अगस्त को उसने लड़की को भाजपा कार्यालय में पार्टी के एक पार्षद से मिलने के लिए बुलाया। जब वह कार्यालय पहुंची, तो उसने उसका यौन उत्पीड़न किया।”
Read More: रैंकिंग के आधार पर होगा प्रमोशन, अधिकारियों के सभी कार्यों पर नगरीय प्रशासन की होगी नजर
I'll meet the victim & meet police officers over this matter. Where are BJP leaders now? The victim sought help from MLAs & MPs of BJP but to no avail: Mumbai Mayor & Shiv Sena leader Kishori Pednekar on sexual harassment of a BJP worker allegedly by another worker in Borivali pic.twitter.com/oFHY82TDH5
— ANI (@ANI) September 23, 2021
केरल पुलिस ने लड़की से बलात्कार के मामले में नौ…
45 mins ago