नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने शनिवार को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आए लगभग 600 पंचायत प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया।
पंचायती राज मंत्रालय ने रविवार को कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड देखने के लिए नेताओं को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
आमंत्रितों लोगों में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल एवं स्वच्छता तथा जलवायु कार्रवाई जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत पंचायत नेता भी शामिल हैं।
कार्यक्रम में ‘ग्रामोदय संकल्प’ पत्रिका के 15वें अंक का विमोचन भी किया गया।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)