नई दिल्ली : Lawrence Bishnoi Fear of encounter : पंजाब में बीते कल कांग्रेस नेता और मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। वहीं, इस वारदात की जिम्मेदारी लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को मौत का डर सताने लगा है। बिश्नोई ने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए एनआईए कोर्ट रुख किया है।
Lawrence Bishnoi Fear of encounter : दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए एनआईए कोर्ट में गुहार लगाई है। बिश्नोई की तरफ से कहा गया है कि, फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए। दूसरे राज्य की पुलिस को उसकी फिजिकल कस्टडी देने की जरूरत नहीं है। पुलिस उससे जेल में भी पूछताछ कर सकती है। अगर दूसरे राज्य की कोर्ट में उसे पेश करना है, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हो सकती है।
लारेंस बिश्नोई की इस अर्जी पर स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने फिलहाल सुनवाई से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि, अभी किसी दूसरे राज्य का प्रोडक्शन वारंट जारी नहीं हुआ है। सिर्फ एनकाउंटर की आशंका के चलते पहले से कोर्ट ऐसा कोई आदेश नहीं दे सकता।
Lawrence Bishnoi Fear of encounter : बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, काला राणा, संपत नेहरा आदि के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मकोका के तहत मामला दर्ज किया हुआ है, जो 1 साल से चल रहा है। ये मामला एनआईए कोर्ट में चल रहा है, इसलिए अर्जेंट एप्लीकेशन लगायी गयी। अदालत ने आज इस एप्लीकेशन पर कहा कि अभी किसी अन्य राज्य से कोई प्रोडक्शन वारंट सामने नहीं आया है, इसलिए कोई आदेश नहीं दिया जा सकता।
यह भी पढ़े : ‘अंगदान के लिए महिला को अपने पति की सहमति की जरूरत नहीं’, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला
Lawrence Bishnoi Fear of encounter : वकील ने बताया कि हमने अदालत में एप्लीकेशन इसलिए लगाई थी कि अगर पंजाब पुलिस मेरे क्लाइंट को पंजाब ले जाती है तो मकोका केस प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा किसी पॉलिटिकल प्रेशर के चलते मेरे क्लाइंट के साथ कोई अनहोनी होने की भी आशंका है, इसलिए ये दरख्वास्त अदालत से की गई थी। अब आगे मंगलवार को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया जाएगा।
Lawrence Bishnoi Fear of encounter : बता दें कि, पंजाब के मानसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद की गई। दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। पंजाब पुलिस इस मामले से जुड़े हर एंगल की जांच कर रही है।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
4 hours ago