एफसीआरए उल्लंघन मामला: सीबीआई ने वकील रित्विक दत्ता, ‘लाइफ’ के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया |

एफसीआरए उल्लंघन मामला: सीबीआई ने वकील रित्विक दत्ता, ‘लाइफ’ के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

एफसीआरए उल्लंघन मामला: सीबीआई ने वकील रित्विक दत्ता, ‘लाइफ’ के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 06:57 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 6:57 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) सीबीआई ने विदेशी निधि से संबंधित नियमों के कथित उल्लंघन के लिए पर्यावरण मामलों के जाने-माने वकील ऋत्विक दत्ता और उनके संगठन ‘लीगल इनिशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट’ (लाइफ) के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकार दी।

उन्होंने बताया कि यहां एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में सीबीआई ने दत्ता, पर्यावरण वकालत समूह लाइफ, राहुल चौधरी और अन्य को भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के अलावा विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन के तहत आरोपी बनाया है।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष अदालत ने अभी तक आरोपपत्र पर संज्ञान नहीं लिया है।

दत्ता और ‘लाइफ’ ने उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए भेजे गए सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

सीबीआई ने अप्रैल, 2023 में केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दत्ता का संगठन, लाइफ, भारतीय कोयला परियोजनाओं के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अमेरिका स्थित अर्थ जस्टिस (ईजे) से धन प्राप्त कर रहा था, जिसका उद्देश्य “उन्हें निशाना बनाना और रोकना” था, एक ऐसा अभ्यास जिसे मंत्रालय ने “एफसीआरए का उल्लंघन” माना।

दत्ता कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों के विजेता हैं, जिनमें कानून के उपयोग के माध्यम से भारत में पर्यावरण की रक्षा के प्रयास के लिए स्वीडन का 2021 का नोबेल पुरस्कार के विकल्प के रूप में राइट लाइवलीहुड पुरस्कार भी शामिल है।

गृह मंत्रालय की शिकायत, जो अब प्राथमिकी का हिस्सा है, में आरोप लगाया गया है कि लाइफ ने ईजे से “पेशेवर रसीदों” के नाम पर धन प्राप्त किया था, जिसका वास्तविक उद्देश्य विकास परियोजनाओं को लक्षित करने और उन्हें रोकने के लिए धन मुहैया कराना था।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers