Father-son murdered in Ballia, bodies recovered from different places

पहले पिता-पुत्र को उतारा मौत के घाट, फिर बेटे को फेंका कुएं में तो बाप को छिपा दिया सूने मकान में

पहले पिता-पुत्र को उतारा मौत के घाट, बेटे को फेंका कुएं में तो बाप को ! Father-son murdered in Ballia, bodies recovered from different places

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 2:17 pm IST

बलिया: Father-son murdered बलिया जिले के हल्दी क्षेत्र में मंगलवार सुबह पिता-पुत्र की हत्या से सनसनी फैल गई। पुत्र का शव गांव से दूर कुएं में और पिता का शव घर के एक कमरे में खून से लथपथ मिला। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में सुबह बगीचे के पास स्थित एक कुंए में विक्रम सिंह (26) का शव बरामद किया गया। शौच के लिए निकले लोग रास्ते में खून के धब्बे देख गांव के बाहर स्थित कुंए पर पहुंचे। कुएं पर भी खून के धब्बे पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

Read More: पंचायत मेरी शादी करवा दो.. हो रही परेशानी, कुंवारे की गुहार सुन चकरा गया अफसरों का सर 

Father-son murdered उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट की पटिया से ढंके कुएं को खुलवाया तो अंदर विक्रम सिंह शव मिला। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। सिंह के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।

Read More: रिलीज से पहले ही ‘विक्रम’ ने कमाए 200 करोड़, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘मेजर’ से टकराएगी कमल हासन की ये फिल्म

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची तो एक कमरे में खून बिखरा हुआ था और अंदर कोई नहीं था। दूसरे कमरे में विक्रम के पिता उमाशंकर सिंह (60) का शव पड़ा हुआ था। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Read More: कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीकि ने शुभ मुहूर्त में दाखिल किया नामांकन, CM शिवराज और वीडी शर्मा रहे मौजूद 

 
Flowers