Father names his property worth crores to DM instead of his 2 sons

दो बेटों को जायदाद से बेदखल कर बुजुर्ग ने जिला कलेक्टर के नाम कर दी करोड़ों की प्रॉपर्टी, हैरान करने वाली है वजह

दो बेटों को जायदाद से बेदखल कर बुजुर्ग ने जिला कलेक्टर के नाम कर दी करोड़ों की प्रॉपर्टी! Father names his property worth crores to DM

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: March 28, 2022 8:51 pm IST

आगरा: property worth crores यहां रहने वाले 88 साल के गणेश शंकर अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने ऐसा काम कर दिया है, जो वाकई तारीफ करने योग्य है। बताया जा रहा है कि गणेश शंकर ने अपने दो बेटों को करोड़ों रुपए के जायदाद से बेदखल कर दिया है और पूरी संपत्ती जिला कलेक्टर के नाम कर दी। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि शख्स ने बुढ़ापे में ऐसा फैसला क्यों​ लिया?

Read More: आउटसोर्स बिजलीकर्मियों को बड़ी सौगात, मिलेगा 7000 रुपए बोनस, उर्जा मंत्री ने किया ऐलान

property worth crores दरअसल बुजुर्ग गणेश शंकर का कहना है कि वो अपने बेटों से परेशान है। उनके दोनों बेटे उनका ख्याल नहीं रखते है तो वह अपने बेटों को प्रॉपर्टी देकर क्या करें। कहा कि उनके बेटे पागल नहीं है पर पता नहीं किस दिमाग के हैं। वे मेरे लिए कुछ नहीं करते। मैं तो भाइयों के साथ ही रहता हूं।

Read More: कपड़े जूते का नहीं बल्कि पत्नियों का शौकीन है ये ट्रेन ड्राइवर, दो के बाद तीसरी शादी की कर रहा था तैयारी, लेकिन…

88 वर्षीय बुजुर्ग गणेश शंकर, आगरा जिले छत्ता थाना क्षेत्र के पीपल मंडी के रहने वाले है। रावत पाड़ा चौराहे पर तम्बाकू की दुकान है। उनका तम्बाकू काम काफी पुराना है। गणेश शंकर ने बताया कि उन्होंने अपने भाई नरेश शंकर पांडे, रघुनाथ और अजय शंकर के साथ मिलकर 1983 में 1 हजार गज जमीन खरीद कर आलीशान घर बनवाया था। मकान की कीमत लगभग 13 करोड़ है। वक्त के साथ चारों भाइयों ने अपना बंटवारा कर लिया। वर्तमान में गणेश शंकर चौथाई मकान के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है।

Read More: इस राज्य के पूर्व सीएम के काफिले पर पथराव, सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच भड़की हिंसा 

गणेश शंकर ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जो घर में रहते हुए भी उनका ध्यान नहीं रखते हैं। उनको दो वक्त के भोजन के लिए भाइयों पर आश्रित होना पड़ रहा है। समझाने पर बेटों ने उनसे नाता तोड़ दिया। इस बात से खफा होकर उन्होंने अपनी सारी संपत्ति डीएम आगरा के नाम कर दी। वर्तमान में वो अपने भाइयों के साथ रह रहे हैं और एक ही घर में होते हुए बेटों से दूर हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त 2018 में डीएम आगरा के नाम मकान की वसीयत कर दी थी।

Read More: आ रहा ताबड़तोड़ कार चार्जर, मोबाइल से भी फास्ट चार्ज होगी कार की बैटरी, 10 मिनट चार्जिंग में मिलेगा 400KM का रेंज

तो वहीं, अब वो शुक्रवार को जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचे और जनता दर्शन में उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान को रजिस्टर्ड वसीयत सौंपी। सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान ने बताया कि उन्हें वसीयत प्राप्त हुई है। जो जगह उन्होंने डीएम आगरा के नाम की है, उसकी करोड़ों की कीमत है। वसीयत की एक प्रति उनके भाइयों के पास भी है और भाइयों को इस बात से कोई ऐतराज नहीं है।

Read More: इस एक्ट्रेस ने पार की सारी मर्यादा, सोशल मीडिया में शेयर की नहाते हुए तस्वीर, सोशल मीडिया में हुई वायरल 

 
Flowers