महाराष्ट्र। Father In Law Did Love Marriage: महाराष्ट्र के बीड जिले से एक हैरान करने वाला सामने आया है जहां ससुर की लव मैरिज की सजा बहू को भुगतनी पड़ी। जिसमें बताया गया कि, इस शादी के लिए समाज की इजाजत नहीं ली गई थी। जिसके बाद जात पंचायत बुलाकर बहू की सात पीढ़ियों का बहिष्कार कर दिया गया और लाखों रूपए का जुर्माना भी लगा दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जात पंचायत के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
दरअसल,ये पूरा मामला बीड जिले के आष्टी के डोईठाणे गांव का है। यहां 22 सितंबर को पंचायत बुलाकर बहिष्कार प्रस्ताव पारित किया गया है। मामला सामने आने के बाद अष्टि पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार अधिनियम 2016 की धारा 4, 5, 6 और बीएनएस 189 (2), 351 (2) (3), 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Father In Law Did Love Marriage: वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि मालन फूलमाली नाम की महिला के ससुर नरसू फूलमाली ने समाज की अनुमति के बिना प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद मामला सामने आने पर जाति पंचायत ने नरसु फूलमाली पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया। लेकिन जब कई सालों के बाद भी जुर्माना नहीं भरा गया, तो जाति पंचायत ने मालन और उसके परिवार को सात पीढ़ियों के लिए समुदाय से बहिष्कृत करने का आदेश दे दिया। वहीं पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले जांच की और कहा कि, सामाजिक बहिष्करण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें संबंधित आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।
14 नवंबर : बाल दिवस के रूप में मनाया जाता…
1 hour ago