Father became a monster for this thing, cut his liver to death

इस चीज के लिए हैवान बना पिता, अपने जिगर को टूकड़े को उतार दिया मौत के घाट

इस चीज के लिए हैवान बना पिता, अपने जिगर को टूकड़े को उतार दिया मौत के घाट : Father became a monster for this thing, cut his liver to death

Edited By :  
Modified Date: June 4, 2023 / 08:45 PM IST
,
Published Date: June 4, 2023 4:28 pm IST

जयपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात संपत्ति विवाद के चलते पिता ने अपने पुत्र की गला दबाकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More : आतंकवाद पर चोट करती एक और फिल्म, सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी ’72 हूरें’ 

थानाधिकारी रामनाथ ने रविवार को बताया कि गुलाल कुंड इलाका निवासी लालाराम शर्मा (64) अपने तीन बेटों के साथ रहता है। उन्होंने बताया कि शर्मा का अपने बड़े बेटे विपिन शर्मा (35) के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात उसने विपिन की गला दबाकर हत्या कर दी।

Read More : सीबीआई करेगी बालासोर रेल हादसे की जांच, रेलवे बोर्ड की तरफ से की गई CBI जांच की सिफारिश 

उन्होंने बताया कि देर रात पुलिसकर्मियों ने लालाराम शर्मा को घूमते देखा और देर रात घूमने का कारण पूछने पर उसने अपने बेटे की हत्या करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 302 (हत्या) में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।