FASTag KYC Update: FASTag यूजर आज रात 12 बजे से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना... देना पड़ेगा दोगुना टोल टैक्स, कल से लागू होगा नया नियम |FASTag KYC Update

FASTag KYC Update: FASTag यूजर आज रात 12 बजे से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना… देना पड़ेगा दोगुना टोल टैक्स, कल से लागू होगा नया नियम

FASTag KYC Update: FASTag यूजर आज रात 12 बजे से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना... देना पड़ेगा दोगुना टोल टैक्स, कल से लागू होगा नया नियम

Edited By :   Modified Date:  February 29, 2024 / 03:47 PM IST, Published Date : February 29, 2024/3:43 pm IST

FASTag KYC Update: क्या टोल देते समय आप भी FASTag का इस्तेमाल करते हैं..? यदि हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। अगर आपके फास्टैग की KYC अधूरी है तो इसे आज ही करा लें। अगर आपने आज रात 12 बजे से पहले KYC को अपडेट नहीं किया तो आपका फास्टैग ब्लैक लिस्ट यानी बंद कर दिया जाएगा और फिर आपको दोगुना टोल दोना पड़ेगा।

Read More: LIC Scheme: LIC की ये धांसू स्कीम हर महीने कराएगी 20 हजार रुपए की आमदनी, सिर्फ एक बार करना होगा निवेश 

Fastag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है। इसमें Radio Frequency Identification (RFID) टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से यह टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक टोल पेमेंट कर देता है। बता दें कि ‘वन व्हीकल, वन फास्टैग’ पहल के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। टोल पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय पर केवाईसी अपडेट के महत्व पर जोर दिया है।

KYC क्यों जरूरी?

दरअसल, कई लोग एक ही कार के लिए कई फास्टैग या फिर कई गाड़ियों के लिए एक ही Fastag का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बेहतर एक्युरेसी और लोगों की इस चालाकी पर लगाम लगाने के लिए One Vehicle, One FASTag पहल की शुरुआत हुई और सभी को अपने लेटेस्ट FASTag का KYC कराने को कहा है। वहीं, डेडलाइन के बाद पुराने फास्टैग को बंद कर दिया जाएगा।

Read More: Honduras Bus Accident: दर्दनाक हादसे में चली गई 17 लोगों की जान, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, मची चीख-पुकार 

KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

फास्टैग की केवाईसी करवाना बहुत ही आसान है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
ड्राइविंग लाइसेंस
आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक एड्रेस प्रूफ
एक पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन FASTag KYC Update कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको fastag.ihmcl.com पर जाएं। ध्यान रखें कि आपका फास्टैग बैंक की ओर से जारी किया गया है तो आपको उस बैंक के पोर्टल पर जाकर केवाईसी अपडेट करवाना होगा।
  2. अब फास्टैग से जुड़े या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें और ‘माई प्रोफाइल’ पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आप ‘केवाईसी’ पर क्लिक कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  4. अगर आपका फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है तो जानकारी भरने के बाद अनिवार्य डॉक्यूमेंट एड करें।
  5. फिर सब्मिट करने के बाद आपके फास्टैग की केवाईसी पूरी हो जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp