लखनऊः Farmers will get loan without interest उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना भी शुरू हो गया है। राजनितिक दल अब अपने वोटरों को लुभाने के लिए घोषणाएं भी करनी शुरू कर दी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
Read more : अल्पसंख्यक विकास पर 98 करोड़ रुपये खर्च करेगी राजस्थान सरकार, संशोधित प्रस्ताव को दी मंजूरी
Farmers will get loan without interest राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों के लिए बीमा और पेंशन का भी इंतजाम किया जाएगा। इस एलान से पहले अखिलेश ने अन्न (गेंहूं और चावल) हाथ में लेकर संकल्प लेकर बीजेपी को हटाने की किसानों से अपील की।उन्होंने कहा- ‘हम सभी संकल्प लेते हैं कि किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे।’
Read more : जल्द ही मैदान पर दिखेंगे ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, इस सीरीज में कर सकते हैं वापसी, फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट
सपा नेता ने कहा कि सपा अपने घोषणापत्र में सभी फसलों के लिए एमएसपी और गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित करेंगे। 300 यूनिट फ्री बिजली देने का संकल्प पूरा करेंगे। ब्याज मुक्त लोन और बीमा भी किसानों को देंगे। इसको हम कैसे करेंगे, इसकी पूरी जानकारी हम घोषणापत्र में देंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा द्वारा घोषणा पत्र घोषित किए जाने के सपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।