Farmers will get bumper benefit from this scheme

किसानों को होगा बम्पर फायदा, सरकार ने दी इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी, मुफ्त में मिलेगा ये पूरा किट..

Farmers will get bumper benefit from this scheme किसानों को होगा बम्पर फायदा, सरकार ने दी इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2023 / 10:47 PM IST
,
Published Date: May 29, 2023 10:47 pm IST

जयपुर : राजस्थान की सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने किसानों के हित में बीज मिनी किट के लिए 128।57 करोड़ रुपये के फाइनेंशियल प्रपोजल की मंजूरी दी है। (Farmers will get bumper benefit from this scheme) इस योजना के तहत अब किसानों को खेती करने से पहले बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी सरकार उन्हें खुद बीज मुहैया कराएगी। सबसे बड़ी बात की इस बीज के लिए किसानों से एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा, यानि किसानों को ये बीज किट मुफ्त में दिया जाएगा।

CSK vs GT Final Match : साई सुदर्शन ने रचा कीर्तिमान, बना दिया IPL में बड़ा रिकॉर्ड…

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि राजस्थान सरकार के इस फैसले से किसानों को बहुत फायदा होगा। दरअसल, जब सरकार किसानों को बीज देगी तो वो उन्नत किस्म का होगा इससे उपज बेहतर होगी और किसानों को मुनाफा ज्यादा होगा। राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत 23 लाख किसानों को अब सीधे तौर पर फायदा होगा। किसानों को बीज का डिस्ट्रीब्यूशन कृषि विभाग करेगा, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार के मिलावट की गुंजाइश कम होगी।

इस योजना के तहत 500 वर्गमीटर क्षेत्र में सिंगल क्रॉप की खेती करने वाले 5 लाख किसानों को कॉम्बो किचन गार्डन किट मुहैया कराई जाएगी। वहीं 100 स्क्वायर मीटर में सिंगल फसल की खेती करने वाले लगभग 15 लाख किसानों को फ्री में बीज दिए जाएंगे। किचन गार्डेन किट में किसानों को सब्जियों के बीज दिए जाएंगे। (Farmers will get bumper benefit from this scheme) इनमें भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टिण्डा, बैंगन और टमाटर जैसी सब्जियों के बीज रहेंगे। सबसे अच्छी बात तो ये है कि किसान अब इस किट के जरिए किसी भी मौसम में खेती कर सकते हैं।

मंगलवार को जमकर बरसेगी बजरंग बली की कृपा, काम-धंधे में होगी ऐसी तरक्की की भर जाएगी झोली, देखें राशिफल..

इस योजना के तहत 23 लाख किसानों को फायदा होगा। उनकी उपज बढ़ेगी, जिससे उनके कमाई में भी इजाफा होगा। गहलोत सरकार किसानों को सिर्फ यहीं तक लाभ नहीं पहुंचा रही है, बल्कि मवेशियों से खेत बचाने के लिए खेतों की तारबंदी करने के लिए भी सब्सिजी दे रही है। ये योजना उन किसानों के लिए सबसे फायदेमंद साबित होगी जिनके खेत अक्सर मवेशी बर्बाद कर देते हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers