जींद,23 जनवरी (भाषा) किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बृहस्पतिवार को दावा किया है कि 26 जनवरी को देश भर में किसान हजारों ट्रैक्टर के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे और इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
उन्होंने पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बृहस्पतिवार को 59 दिन भी जारी है।
कोटड़ा ने दावा किया, ‘‘इस बार किसान ट्रैक्टर मार्च नहीं निकालेंगे बल्कि हजारों की संख्या में सड़कों पर अपने ट्रैक्टर के साथ निकलेंगे और टोल नाका, सांसदों के आवास, सरकारी गोदाम और बड़े मॉल के सामने टैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे।’’
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी में जो भी बाधा बनेगा उसके सामने किसान अपने ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे।
कोटड़ा ने दावा किया कि डल्लेवाल का आमरण अनशन बृहस्पतिवार को 59वें दिन भी जारी रहा लेकिन उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
कोटड़ा के मुताबिक बुधवार को डल्लेवाल को ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए ‘टीन शेड’ में स्थानांतरित कर दिया गया है।
भाषा सं. पवनेश धीरज
धीरज
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)