नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में शामिल लोगों के लिये कठोरतम सजा की मांग करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध किसान यूनियन भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने सोमवार को कहा कि इसके पीछे किसान नहीं बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग थे।
घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए बीकेएस ने एक बयान में कहा, “घटना में संलिप्त लोग किसान नहीं थे, वे विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित थे। इस घटना को वामपंथी तरीकों का इस्तेमाल करते हुए अंजाम दिया गया। लोगों को लाठियों से बेरहमी से पीटकर मारा गया, किसान ऐसा नहीं कर सकते।”
बीकेएस ने दावा किया कि जिस तरह से लोगों ने कानून को अपने हाथ में लिया और सार्वजनिक रूप से हत्याएं कीं, उससे पता चलता है कि वे कुछ पेशेवर गिरोहों का हिस्सा थे।
इस तरह के कृत्यों में शामिल लोगों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए संघ ने कहा कि इस जघन्य घटना की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर मृतकों के परिवारों के साथ न्याय किया जाना चाहिए।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)