नई दिल्ली: Kisan Andolan एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। वहीं दूसरी ओर किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों की सरकार के साथ चार बार वार्ता हो चुकी है, जिसके बाद भी को हल नहीं निकला। चौथे दौर की वार्ता असफल होने के बाद अब किसानों ने दिल्ली में दाखिल होने के लिए कमर कस ली है।
Kisan Andolan किसानों ने दिल्ली चलो मार्च को 29 फरवरी तक स्थगित कर दिया है। किसान संगठन के नेता सरबन सिंह पंढेर ने खनौरी सीमा पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगे की रणनीति पर 29 फरवरी को फैसला होगा और और “हम सभी दुखी हैं, हमने अपने युवा किसान शुभकरण सिंह को खोया है. हमने फैसला लिया है कि 24 फरवरी यानी कल हम कैंडल मार्च निकालेंगे.”
किसान नेता सरबन सिंह पंढेर ने कहा कि कल हम दोनों सीमाओं पर कैंडल मार्च करेंगे। 27 फरवरी को होगी किसान यूनियनों की बैठक डब्ल्यूटीओ किसानों के लिए कितना बुरा है, इस पर चर्चा करने के लिए हम कृषि क्षेत्र से बुद्धिजीवियों को बुलाएंगे। 27 फरवरी हम को किसान यूनियनों की बैठक करेंगे। 29 फरवरी को आंदोलन के लिए अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।