किसानों ने फिर ठुकराया मोदी सरकार का खाना, साथ लाए भोजन को खाया बांटकर | Farmer leaders, present at the fifth round of talks with Central Government, have food that they had carried to the venue.

किसानों ने फिर ठुकराया मोदी सरकार का खाना, साथ लाए भोजन को खाया बांटकर

किसानों ने फिर ठुकराया मोदी सरकार का खाना, साथ लाए भोजन को खाया बांटकर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: December 5, 2020 11:38 am IST

नई दिल्लीः मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों का जत्था पिछले 10 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर आज सरकार ने किसानों को कृषि कानून पर चर्चा के लिए बुलाया है। सरकार के साथ चर्चा के लिए पहुंचे किसानों ने आज भी सरकार की ओर से दिए गए खाने को नहीं खाया, बल्कि अपने साथ लाए हुए खाने को बांटकर खाया है। बताया गया कि किसानों का खाना कारसेवा बस के माध्यम से बैठक स्थल तक पहुंचाया गया।

Read More: राम मंदिर निर्माण के लिए 101 करोड़ रु दान करे सरकार- बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री ने कहा- हमारे राम और उनके राम में अंतर

बता दें कि किसानों ने सरकार से कृषि बिल को रद्द कर नए कानून बनाने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। वहीं, किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का भी आह्वान किया है।

Read More: ये हिंदू गद्दार हैं.. किसान आंदोलन में यूवी के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान वायरल

गौरतलब है कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच तीन दिसंबर को भी वार्ता हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला था। इसके बाद सरकार ने आज उन्हें और वार्ता के लिए बुलाया है। दोनों दिन किसानों ने खुद से लाया हुआ खाना खाया है।

Read More: KBC के 51, 61 और 62वें एपिसोड में प्रतियोगियों की मदद करेंगे सुपर 30 के आनंद कुमार, मिला एक्सपर्ट बनने का मौका

 
Flowers