किसान नेता राकेश टिकैत के भाई बीकेयू नेता नरेश टिकैत हुए घायल, चेहरे पर लगी लोहे की रॉड | Farmer leader Rakesh Tikait's brother Naresh Tikait injured iron rod on face

किसान नेता राकेश टिकैत के भाई बीकेयू नेता नरेश टिकैत हुए घायल, चेहरे पर लगी लोहे की रॉड

किसान नेता राकेश टिकैत के भाई बीकेयू नेता नरेश टिकैत हुए घायल, चेहरे पर लगी लोहे की रॉड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: July 11, 2021 2:25 pm IST

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत यहां सिसौली गांव में अपने घर में ट्यूबवेल की मरम्मत करते हुए घायल हो गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- सावधान : फेफड़ों को तेज गति से संक्रमित करता है डेल्टा प्लस वैरिएंट.

घटना तब हुई जब टिकैत ट्यूबवेल की मरम्मत कर रहे थे और लोहे की एक छड़ उनके चेहरे पर लगी।

ये भी पढ़ें- बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक…

बीकेयू के सूत्रों के अनुसार, टिकैत को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में वह घर लौट आए।

 
Flowers