पलक्कड़, 25 जनवरी (भाषा) पलक्कड़ जिले के वालयार में शनिवार सुबह एक जंगली हाथी ने 35 वर्षीय एक किसान का पीछा कर उस पर हमला किया। इस घटना में किसान घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, आबादी वाले इलाके में हाथी के प्रवेश करने के बाद ग्रामीणों के साथ विजयन ने उसे भगाने की कोशिश की।
इस प्रयास के दौरान हाथी ने कथित तौर पर किसान विजयन की ओर रुख किया और उस पर हमला कर दिया।
उसे यहां एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर उपचार के लिये पास के त्रिशूर जिले के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
भाषा प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)