ओडिशा में करंट लगने से किसान की मौत |

ओडिशा में करंट लगने से किसान की मौत

ओडिशा में करंट लगने से किसान की मौत

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 08:55 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 8:55 pm IST

भद्रक, 27 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में शुक्रवार को बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक किसान की पहचान चांदबली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बलिगांव नरसिंहपुर गांव निवासी प्रमाद दास के रूप में हुई है।

जैसे ही दास बिजली के तार के संपर्क में आए, उसमें चिंगारी के बाद आग लग गई। इसके बाद तार टूटकर खेत पर गिर गया, जिससे किसान की मौत हो गई और लगभग दो एकड़ भूमि पर लगी फसल को नुकसान भी पहुंचा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।

इस घटना से नाराज किसानों ने बिजली विभाग की ‘लापरवाही’ के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा किसान की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। किसानों में अधिकतर गांव के लोग थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने न्याय की मांग करते हुए शव को चांदबली ग्रिड स्टेशन के सामने रख दिया।

कुछ किसानों ने चांदबली रोड को भी जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ। मृतक के परिवार ने जानमाल के नुकसान और फसल को हुए नुकसान के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की।

चांदबली थाने के प्रभारी निरीक्षक पंचानन मोहंती ने बताया कि वहां कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)