बरेली: Muslim Girl Accepts Sanatan for Marriage देश में इन दिनों हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा गूंज रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है कुछ कट्टरपंथी लोग इस मुद्दे को गरमाने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच बिहार की एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली है। धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाली युवती का नाम पहले फराह अंसारी था, लेकिन अब उसे जानकी नाम से जाना जाएगा। बताया जा रहा है कि उसके प्रेमी का नाम राम है। अब राम-जानकी जोड़ी को लोग बधाई देने में लगे हुए हैं। दोनों की शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Muslim Girl Accepts Sanatan for Marriage दरअसल ये मामला बरेली के भुता इलाके का है, जहां रहने वाली फराह अंसारी ने सनातन धर्म अपनाकर राम नाम के युवक से शादी कर ली है। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था और धर्म की दीवार तोड़कर दोनों ने शादी कर ली है। कक्षा आठ तक दोनों साथ पढ़े, इसके बाद दोनों ने अलग-अलग कॉलेज में प्रवेश लिया। राम से फराह की दोस्ती इसके बाद भी जारी रही। इसकी जानकारी होने पर फराह के घरवालों ने हाईस्कूल के बाद उसकी पढ़ाई बंद करा दी। राम ने शिक्षा जारी रखा और पोस्टग्रेजुएशन कर लिया। इस बीच फराह के घरवालों ने उसकी शादी पूरनपुर के एक बेमेल युवक से तय कर दी। फराह ने इसका विरोध किया तो घरवाले-रिश्तेदार सब उसके दुश्मन बन गए और उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया।
कुछ दिन पहले फराह की मां और मामा ने उसको कमरे में बंद बहुत यातनाएं दीं। उसकी जमकर पिटाई की और उसकी हत्या की कोशिश भी की। किसी तरह इसकी जानकारी राम को लगी तो उसने फराह के उत्पीड़न का विरोध किया और पुलिस से शिकायत की। उत्पीड़न से परेशान फराह ने शनिवार को घर छोड़ दिया और राम के पास पहुंचकर जिंदगी साथ बिताने की इच्छा जताई। राम ने भी दोस्ती को रिश्ते में बदलने की हामी भरी। इसके बाद उनके विवाह की तैयारियां की गईं। जानकारी होते ही विश्व हिन्दू परिषद के नेता हिमांशु पटेल अन्य पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंच गए। बरेली के कस्बा भुता पहुंच गए। हिन्दूवादी नेताओं की मौजूदगी में भुता थाने के सामने स्थित अयोध्या धाम मंदिर में बैंडबाजों की धुनों के बीच आतिशबाजी के साथ विवाह संपन्न हुआ। पुलिस भी इसकी गवाह बनी।
सनातन धर्म अपनाने के बाद जानकी बनी फराह ने राम के साथ मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए। वैवाहिक कार्यक्रम के बीच सुरक्षा कारणों से मौके पर पुलिस भी मुस्तैद रही। फराह अंसारी से जानकी बनी युवती ने शादी के बाद पुलिस से लिखित शिकायत कर कहा कि उसकी उम्र 23 साल है। घरवाले उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी किसी और से कर रहे थे। उसने मर्जी से बगैर किसी दबाव के राम के साथ शादी की है। परिवार से खतरा भांपकर उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। विहिप नेता हिमांशु पटेल ने बताया कि कुछ ही समय में बरेली में कितनी ही मुस्लिम युवतियां सनातन धर्म ग्रहण कर चुकी हैं। हिन्दू समाज में महिलाओं को उचित सम्मान और सुरक्षा का माहौल होने की वजह से ऐसा हो रहा है।
दिल्ली पुलिस ने दो साल से फरार हत्या के आरोपी…
2 hours agoचीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरों को…
2 hours ago