Faqir Muhammad Khan Suicide Reason || जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक ने की आत्महत्या

Faqir Muhammad Khan Suicide: पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, खुद को मार ली गोली.. CM समेत दिग्गज नेताओं ने जताया दुःख

उनके आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है, और राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 06:53 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 5:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा नेता फकीर मोहम्मद खान का निधन – श्रीनगर स्थित सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।
  • विधानसभा में दो मिनट का मौन – मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत सभी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
  • राजनीति के लिए बड़ी क्षति – फकीर मोहम्मद खान को समर्पित जनसेवक बताते हुए नेताओं ने शोक व्यक्त किया।

Faqir Muhammad Khan Suicide Reason: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेता एवं गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया गया। विधानसभा में मौजूद सभी सदस्यों ने उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More: Zen Technologies Share Price: डिफेंस सेक्टर का वो सितारा जिसने 1 लाख को बनाया 50 लाख का खजाना, 5 साल में बदली निवेशकों की किस्मत…

भाजपा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 62 वर्षीय फकीर मोहम्मद खान ने श्रीनगर के तुलसीबाग स्थित अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई।

Faqir Muhammad Khan Suicide Reason: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में खान के आत्महत्या करने की जानकारी दी। उनके इस बयान के बाद सदन में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद दुखद समाचार है और उनकी संवेदनाएं फकीर मोहम्मद खान के परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षति को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है और खान के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ सदस्य नजीर गुरेजी ने भी पूर्व विधायक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। सभी नेताओं ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को जम्मू-कश्मीर की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति बताया और कहा कि फकीर मोहम्मद खान अपने क्षेत्र के विकास और जनता के हितों के लिए हमेशा समर्पित रहे।

Read Also: Naxlite Encounter in Chhattisgarh: 31 मार्च से पहले नक्सलमुक्त होगा देश, एनकाउंटर में 22 नक्सलियों के ढेर के बाद अमित शाह ने बताई खात्मे की डेडलाइन

Faqir Muhammad Khan Suicide Reason: उनके आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है, और राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की है।

फकीर मोहम्मद खान कौन थे?

फकीर मोहम्मद खान जम्मू-कश्मीर के गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक और भाजपा नेता थे।

उनकी मृत्यु कैसे हुई?

श्रीनगर के तुलसीबाग स्थित सरकारी आवास में उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उनकी मृत्यु पर राजनीतिक प्रतिक्रिया क्या रही?

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया और विधानसभा में दो मिनट का मौन रखा।
 
Flowers