Faqir Muhammad Khan Suicide Reason || Image- IBC24 News File
Faqir Muhammad Khan Suicide Reason: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेता एवं गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया गया। विधानसभा में मौजूद सभी सदस्यों ने उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 62 वर्षीय फकीर मोहम्मद खान ने श्रीनगर के तुलसीबाग स्थित अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई।
Faqir Muhammad Khan Suicide Reason: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में खान के आत्महत्या करने की जानकारी दी। उनके इस बयान के बाद सदन में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद दुखद समाचार है और उनकी संवेदनाएं फकीर मोहम्मद खान के परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षति को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है और खान के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ सदस्य नजीर गुरेजी ने भी पूर्व विधायक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। सभी नेताओं ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को जम्मू-कश्मीर की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति बताया और कहा कि फकीर मोहम्मद खान अपने क्षेत्र के विकास और जनता के हितों के लिए हमेशा समर्पित रहे।
Faqir Muhammad Khan Suicide Reason: उनके आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है, और राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की है।
#WATCH | Jammu | On the demise of leader Gurez Faqir Mohammad Khan, J&K CM Omar Abdullah says, “…He broke the cupboard and used the gun of his PSO. I convey my deep condolence to the family members of the deceased…”
On the statement of Jammu and Kashmir Leader of Opposition… pic.twitter.com/hn0IZkjqrU
— ANI (@ANI) March 20, 2025