Idol of Rajinikanth: दुनिया में कई ऐसे लोग है जो फिल्म सितारों के इस कदर दीवाने होते है, जो उनसे मिलने या एक झलक पाने के लिए हर काम करने को तैयार हो जाते हैं। वहीं, कई फैंस ऐसे होते हैं जो अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस को इस कदर दिल में बिठा लेते हैं की उनके सामने और कोई भी फिल्मी सितारे न के बराबर होते हैं। ऐसा ही एक फैन मदुरै में देखने को मिला, जो न सिर्फ ‘एक्टिंग के गॉड’ यानि रजनीकांत को अभिनेता मानता है बल्कि उनके अन्ना की 250 किलो की मूर्ति भी स्थापित की है।
दरअसल, तमिलनाडु के मदुरै में अभिनेता रजनीकांत के एक प्रशंसक ने उनके लिए एक मंदिर बनवाया और रजनीकांत की 250 किलो की मूर्ति स्थापित की है। रजनीकांत के प्रशंसक कार्तिक कहते हैं,”मैं रजनीकांत के अलावा किसी अन्य अभिनेता की फिल्में नहीं देखता। हमारे लिए, वह भगवान हैं इसलिए मैंने उनके लिए एक मंदिर बनाया। मुझे रजनीकांत पसंद हैं। हम अपने परिवार में पांच पीढ़ियों से रजनीकांत के प्रशंसक रहे हैं”।
“I don’t watch any other actors’ movies except Rajinikanth. For us, he is God so I made a temple for him. I love Rajinikanth. We have been Rajinikanth fans for five generations in our family” says Karthik, the fan who built the temple for Rajinikanth pic.twitter.com/CE7b3bAIpq
— ANI (@ANI) November 1, 2023
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago