Pankaj Udhas Passes Away

Pankaj Udhas Passes Away : मशहूर गजल गायक पंकज उधास का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

Pankaj Udhas Passes Away: देश के अनुभवी ग़ज़ल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया, उनके परिवार ने पुष्टि की।

Edited By :  
Modified Date: February 26, 2024 / 04:31 PM IST
,
Published Date: February 26, 2024 4:27 pm IST

Pankaj Udhas Passes Away : नई दिल्ली। देश के अनुभवी ग़ज़ल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया, उनके परिवार ने पुष्टि की। बता दें कि पंकज उधास की बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर परिवार का स्टेटमेंट जारी किया है। इस पोस्ट में कहा गया, ‘अतयंत दुख के साथ, हम आपको बेहद दुख के साथ बता रहे हैं कि पद्मश्री पंकज उधासा का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार थे।’

इस पोस्ट में लिखा है, “मुझे बहुत खेद है और यह विनाशकारी है! उनकी आत्मा को शांति मिले। मुझे पता है कि कोई भी शब्द शांत नहीं कर सकता है, हालांकि मैं प्रार्थना करती हूं कि सर्वशक्तिमान आपके परिवार को श्री उधासजी के अपूरणीय नुकसान से निपटने की शक्ति दे#TheEndOfAnEra”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp