Famous actor Satish Kaushik passes away

मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा- 45 साल की दोस्ती में अचानक पूर्णविराम

Famous actor and director Satish Kaushik died at the age of 67 : मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा- 45 साल की दोस्ती अचानक पूर्णविराम

Edited By :  
Modified Date: March 9, 2023 / 08:06 AM IST
,
Published Date: March 9, 2023 7:06 am IST

मुंबई। Famous actor and director Satish Kaushik died : बॉलीवुड के जाने-माने मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है। सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में अनुपम खेर ने लिखा कि ‘जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।’

Read More : Malavya Raj Yoga: दो दिन बाद बनने वाला है सबसे शक्तिशाली ‘मालव्य राजयोग’, मां लक्ष्मी की कृपा से मालामाल हो जाएंगे ये पांच राशि वाले जातक

Famous actor and director Satish Kaushik died : बता दें अनुपम खेर ने लिखा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम, Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति।बता दें 67 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनुपम खेर ने अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। सतीश कौशिक बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers