हरियाणा के बहादुरगढ़ में विस्फोट की घटना में परिवार की हत्या का संदेह |

हरियाणा के बहादुरगढ़ में विस्फोट की घटना में परिवार की हत्या का संदेह

हरियाणा के बहादुरगढ़ में विस्फोट की घटना में परिवार की हत्या का संदेह

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 04:21 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 4:21 pm IST

चंडीगढ़, 23 मार्च (भाषा) हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक मकान में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस को संदेह है कि यह पारिवारिक हत्या का मामला हो सकता है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इस घटना में घायल हुआ व्यक्ति ही मामले का आरोपी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट में संदिग्ध हरिपाल सिंह की पत्नी, बेटी और दो बेटों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हरिपाल ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या की और बाद में मकान में आग लगा दी। इस घटना को अंजाम देने का कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच जारी है।’’

उन्होंने बताया कि मकान में शनिवार को हुए विस्फोट के कारण आग लगने के बाद दमकल विभाग के वाहनों ने आग पर काबू पाया और वहां से चार शव बरामद किये।

पुलिस को शुरू में यह संदेह था कि एयर कंडीशनर (एसी) के कंप्रेसर में विस्फोट होने के कारण आग लगी थी।

पुलिस ने बताया था कि इस विस्फोट में घायल होने का दावा करने वाले सिंह को रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

प्रीति देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)