नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना नए मरीजों और मौत के नए रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली में पांच माह की मसूम की मौत हो गई। मासूम का उपचार दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान 12 मई को उसका निधन हो गया और आज अंतिम संस्कार किया गया है।
मृतक परी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मासूम को पहले दिलशान अस्पताल भी भर्ती कराया गया था, जहां से चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय रेफर कर दिया गया। लेकिन कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां परी को 6 मई के वेंटिलेटर में शिफ्ट किया गया था, जहां उपचार के दौरान 12 मई को परी का निधन हो गया।
She was burning with fever. We had approached a children’s hospital in Dilshad Garden, then Chacha Nehru Bal Chikitsalaya where she was detected to be infected. Then she was referred to GTB Hospital where she was on ventilator since 6th May, she died on 12th: Pari’s father pic.twitter.com/5nBHtYOoJK
— ANI (@ANI) May 14, 2021