जैसलमेर में युवती को थाने से लेने पहुंचे परिजनों का प्रदर्शन |

जैसलमेर में युवती को थाने से लेने पहुंचे परिजनों का प्रदर्शन

जैसलमेर में युवती को थाने से लेने पहुंचे परिजनों का प्रदर्शन

:   Modified Date:  July 20, 2024 / 06:20 AM IST, Published Date : July 20, 2024/12:47 am IST

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में घर से भागकर शादी करने वाली युवती को लेने थाने पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

अधिकारियों ने बताया कि युवक-युवती ने कुछ दिन पूर्व घर से भागकर शादी कर ली थी। शुक्रवार को दोनों पुलिस सुरक्षा मांगने के लिए कोतवाली थाने पहुंचे थे। युवती के घरवालों को इसका पता चल गया। वे स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंच गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के नेतृत्व में ये लोग युवती को लेने थाने पहुंचे थे। युवती प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई थी। युवती के परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया, ‘प्रदर्शन में शामिल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के लोग युवक युवती के प्रेम संबंध के खिलाफ हैं। युवक युवती ने कथित तौर पर 9 जुलाई को शादी कर ली थी।

भाषा कुंज आशीष

आशीष