नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक परिवार मरीज को डॉक्टर की सलाह के खिलाफ जाकर अस्पताल से दूर ले गया, जिसके कारण मरीज की मौत हो गई।
पढ़ें- देश में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में मिले 45,720 पॉजिटिव, 1,129…
डॉक्टरों के मुताबिक एक परिवार अपने मरीज को तीसरे फ्लोर पर मौजूद ICU से बाहर खींच कर ले आया और कहा कि मरीज को खुली हवा की जरूरत थी। डॉक्टरों ने इसका विरोध किया, लेकिन मरीज के परिवार ने एक ना सुनी।
पढ़ें- शून्य से माइनस 50 डिग्री तक तैनाती के लिए वायुसेना की तैयारी.. लद्द…
इस लापरवाही के बाद मरीज की मौत हो गई। ये पूरा मामला 19 जुलाई का है लेकिन अब वीडियो वायरल होने की वजह से एक बार फिर चर्चा में है। मरीज की मौत उस वक्त हुई जब उसे कटिहार लाया जा रहा था। डॉक्टरों की सलाह के खिलाफ परिवार मरीज को अलग ले जा रहा था। परिवार का आरोप था कि अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है।
पढ़ें- भारतीय सेना में 300 पदों पर भर्ती, 97000 तक वेतन, परीक्षा देने की न…
एक वीडियो बनाकर डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि मरीज को ICU बेड और ऑक्सीजन ट्रॉली के साथ ही खींच लाया गया, इस दौरान किसी ने मास्क नहीं पहना था। जब डॉक्टरों ने रोका तो उन्हें धमकाना जाने लगा। जब डॉक्टरों को मरीज ICU में नहीं मिला तो उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पढ़ें- दो युवकों को रेत में दबा मिला खजाना, 22 सिक्के 305 साल हैं पुराने
डॉक्टरों का कहना है कि अगर मरीज इलाज में सहायता नहीं करेंगे, तो फिर कोरोना से मुकाबला कैसे किया जाएगा। आपको बता दें कि ये बिहार के सिर्फ एक अस्पताल की तस्वीर नहीं है, बल्कि कई अस्पतालों में ऐसा ही हो रहा है. फिर चाहे वो भागलपुर हो या फिर राजधानी पटना।
मणिपुर में आईईडी, देसी रॉकेट जब्त
1 hour ago