फर्जी पासपोर्ट घोटाला : प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता पुलिस से दस्तावेज लिए |

फर्जी पासपोर्ट घोटाला : प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता पुलिस से दस्तावेज लिए

फर्जी पासपोर्ट घोटाला : प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता पुलिस से दस्तावेज लिए

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 11:04 AM IST
,
Published Date: January 15, 2025 11:04 am IST

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस से फर्जी पासपोर्ट घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र किए और उनकी जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दस्तावेजों की जांच करने के बाद, केंद्रीय जांच एजेंसी इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर सकती है।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें कोलकाता पुलिस से फर्जी पासपोर्ट घोटाले से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। हम मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे हैं।’’

उनके अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस थाने से प्राथमिकी की प्रतियों का विवरण एकत्र किया और इस मामले में गिरफ्तार लोगों का विवरण नोट किया।

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी इसके बाद अपनी अगली कार्रवाई के बारे में फैसला करेगी और यह भी तय करेगी कि प्राथमिकी दर्ज करते समय मामले में कौन सी धाराएं जोड़ी जाएंगी।

कोलकाता पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट गिरोह के सिलसिले में कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers