फरीदाबाद, 3 अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने बुधवार को यहां एक पुस्तक विक्रेता की दुकान व उसके गोदाम पर छापा मारकर बड़ी संख्या में एनसीईआरटी की नकली किताबें जब्त की हैं। उड़न दस्ते के प्रभारी डीएसपी मनीष सहगल की तरफ से यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उड़न दस्ते को बल्लभगढ़ के आंबेडकर नगर स्थित मंगला बुक डिपो द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की नकली किताबें बेचे जाने के बारे में सूचना मिली थी। इस शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक मनीष सहगल के नेतृत्व में दुकान पर छापा मारा गया। सहगल ने बताया कि इस दौरान एनसीईआरटी दिल्ली के व्यापार प्रबंधक भूपेंद्र सिंह और सहायक उत्पादन अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद थे। अधिकारियों ने दुकान के संचालक गौरव अग्रवाल से पूछताछ की व मौका मुआयना किया। जांच में दुकान के अंदर काफी संख्या में एनसीईआरटी की नकली किताबें रखी हुई मिलीं। पूछताछ में गौरव ने बताया कि उसने बल्लभगढ़ के ऋषि नगर में एक गोदाम बनाया हुआ है जहां और किताबें रखी हुई हैं। जांच के दौरान गोदाम में कक्षा छह से 12 तक के विभिन्न विषयों की करीब 5,600 नकली किताबें बरामद हुईं। एनसीईआरटी की टीम द्वारा पूछे जाने पर गौरव अग्रवाल ने यह भी बताया कि उसने इन किताबों को नयी दिल्ली के नई सड़क स्थित श्याम एंड संस से मंगाया था। एनसीईआरटी की टीम ने इन किताबों को कब्जे में लेते हुए मंगला बुक डिपो के संचालक गौरव अग्रवाल के खिलाफ प्रतिलिपि अधिकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है। भाषा सं.
प्रशांतप्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)