Fake Income Tax Officer: बेटे के इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की खुशी में परिजनों ने दी शानदार पार्टी, जब घर आई पुलिस तो उड़े सबके होश, ये है मामला |

Fake Income Tax Officer: बेटे के इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की खुशी में परिजनों ने दी शानदार पार्टी, जब घर आई पुलिस तो उड़े सबके होश, ये है मामला

Fake Income Tax Officer: बेटे के इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की खुशी में परिजनों ने दी शानदार पार्टी, जब घर आई पुलिस तो उड़े सबके होश, ये है मामला

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2024 / 08:17 AM IST
,
Published Date: April 5, 2024 8:17 am IST

कानपुर। Fake Income Tax Officer: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक फर्जी आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।  पिछले आठ महीने से फर्जी Id Card लेकर घूमता था। गाड़ी पर नकली नेम प्लेट भी लगाई हुई थी। वहीं खबर लगते ही कुछ महीनों बाद पुलिस घर पर पहुंची तो ने सक्ती से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल लिया।

Read More: Rohini Acharya Latest News: लालू की चौथी संतान भी सियासत में.. BJP ने बताया ‘सिंगापुर की बहू’.. जानें कौन है सारण से लड़ रही रोहिणी आचार्य..

दरअसल, कानपुर पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। मामले में बताया गया कि आरोपी युवक का नाम रितेश है और वहSSC की तैयारी करता था। वहीं परीक्षा में फैल होने के बाद फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन गया और इस बात की जानकारी की जानकारी घर वालों को दी। जिसके बाद बेटे के  ऑफिसर बनने की खुशी में  नौकरी की बात कहकर उसने अपने पिता से कार ले ली और  करीब 200 लोगों को खाना खिलाया और जश्न भी मनााया था।

Read More: BJP Foundation Day: इस दिन मनाया जाएगा BJP का स्थापना दिवस, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता फहरायेंगे पार्टी का ध्वज 

Fake Income Tax Officer: वहीं 3 अप्रैल को शाम के समय एसीपी कल्याणपुर फोर्स के साथ रावतपुर इलाके में चेकिंग कर रहे थे। इतने में एक काले रंग की कार आई जिसमें बड़ी सी नेम प्लेट लगी थी और उसमें भारत सरकार और आयकर अधिकारी लिखा हुआ था। वहीं  पुलिस ने शख्स ने पूछा कि वो इनकम टैक्स में किस पोस्ट पर तैनात है तो उसके पास कोई जवाब नहीं था। इस पर पुलिस ने और सख्ती से पूछताछ की। तब जाकर सच सामने आया। जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया जिसके  बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।

 

 

 

 

 
Flowers