Fact Check on Waqf Board properties in India

Facts Check: भारत में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां पाकिस्तान के क्षेत्रफल से ज्यादा हैं? जानें क्या है इस दावे का सच

Waqf Board properties in India : अपने फैक्ट चेक में बताया कि "वक्फ बोर्ड के पास कुल संपत्ति 9.40 लाख एकड़ है, जो लगभग 3,804 वर्ग किलोमीटर के बराबर है। जबकि पाकिस्तान का कुल क्षेत्रफल 8,81,913 वर्ग किलोमीटर है

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 05:57 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 5:49 pm IST

Facts Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि भारत में वक्फ बोर्ड के पास जो संपत्तियां हैं, वह पाकिस्तान के क्षेत्रफल से भी बड़ी हैं। वायरल पोस्ट में यह दावा किया गया कि, “पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8.81 लाख वर्ग किलोमीटर है, जबकि वक्फ बोर्ड का क्षेत्रफल 9.4 लाख वर्ग किलोमीटर है। एक पाकिस्तान बाहर बना और एक पाकिस्तान भारत के अंदर है। यह कांग्रेस का अद्भुत काम है।” वहीं जब इस दावे की सच जानने का प्रयास किया गया तो यह दावा पूरी तरह से गलत निकला है।

Fact Check on Waqf Board properties in India  आपको बता दें कि ‘इंडिया टुडे’ ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि “वक्फ बोर्ड के पास कुल संपत्ति 9.40 लाख एकड़ है, जो लगभग 3,804 वर्ग किलोमीटर के बराबर है। जबकि पाकिस्तान का कुल क्षेत्रफल 8,81,913 वर्ग किलोमीटर है, जो वक्फ बोर्ड के पास जितनी संपत्ति से 231 गुना ज्यादा है”।

क्या भारत में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां पाकिस्तान के क्षेत्रफल से ज्यादा हैं?

Fact Check on Waqf Board properties in India  वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की हकीकत को जानने के लिए एक रिपोर्ट भी सामने आयी है, जो 8 अगस्त को इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित हुई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि रेलवे और रक्षा मंत्रालय के बाद वक्फ बोर्ड भारत में तीसरी सबसे बड़ी जमीनों की मालिक संस्था है। वक्फ बोर्ड के पास 8,70,000 संपत्तियां हैं, जो 9.4 लाख एकड़ भूमि पर फैली हुई हैं। इनकी अनुमानित कुल मूल्य 1.2 लाख करोड़ रुपये है।

इसके अलावा प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा 13 सितंबर को जारी की गई एक रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि वक्फ बोर्ड भारत की सबसे बड़ी जमीन मालिक संस्था है, जो भारतीय रेलवे और सशस्त्र बलों के बाद तीसरे स्थान पर है।

पाकिस्तान के क्षेत्रफल से कई गुना छोटा है वक्फ बोर्ड की संपत्तियां

Fact Check on Waqf Board properties in India  वहीं इस मामले में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो भारत में वक्फ बोर्ड के पास जो संपत्तियां हैं, उनका आकार पाकिस्तान के क्षेत्रफल से कई गुना छोटा है। मोहम्मद अली खान, जो केंद्रीय वक्फ काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। साथ ही कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के बारे में जो जानकारी मंत्रालय ने दी है, वह पूरी तरह से सही है।

सोशल मीडिया में फैल रहे इस भ्रामक दावे को सही तरीके से जांचने के बाद, यह क्लियर हो गया है कि पाकिस्तान के क्षेत्रफल के मुकाबले वक्फ बोर्ड के पास जो संपत्तियां हैं, वह बहुत छोटी हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली जानकारी को बिना जांचे-परखे हम न तो शेयर करें और न ही उसे सच मान बैठें।

read more: Retrenchment of Bosch Employees: दिवाली के बाद इन कर्मचारियों को मिला बड़ा झटका, 7 हजार लोगों की होने जा रही छंटनी

read more:  Bhilai Murder Case: रिटायर्ड BSP कर्मचारी की बेरहमी से हत्या.. सगे बेटे ने दिया खूनी वारदात को अंजाम.. सामने आई ये बड़ी वजह

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers