बांग्लादेश के मामले पर 11 दिसंबर को संसदीय समिति को जानकारी देगा विदेश मंत्रालय: थरूर |

बांग्लादेश के मामले पर 11 दिसंबर को संसदीय समिति को जानकारी देगा विदेश मंत्रालय: थरूर

बांग्लादेश के मामले पर 11 दिसंबर को संसदीय समिति को जानकारी देगा विदेश मंत्रालय: थरूर

:  
Modified Date:  November 28, 2024 / 03:31 PM IST
,
Published Date:  November 28, 2024 3:31 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी 11 दिसंबर को बांग्लादेश की स्थिति पर विदेश मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति को अवगत कराएंगे।

थरूर इस समिति के प्रमुख है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के घटनाक्रम चिंताजनक और परेशान करने वाले हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी अध्यक्षता वाली समिति ने बांग्लादेश की स्थिति पर विदेश मंत्रालय से जानकारी देने की मांग की है, थरूर ने कहा, ‘‘हां, हमने कुछ हफ्ते बाद 11 दिसंबर को बांग्लादेश के मामले पर अवगत कराए जाने की मांग की है। अगले हफ्ते, कुछ मुद्दे लंबित हैं जिन पर विदेश सचिव हमें जानकारी देंगे।’’

बांग्लादेश की स्थिति पर थरूर ने कहा, ‘‘यह बहुत गंभीर और परेशान करने वाला है। सभी भारतीय नागरिक चिंतित होंगे। यह हमारा एक पड़ोसी है जिसके बारे में हम चिंतित हैं।’’

पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘केवल विदेश मंत्रालय ही स्थिति पर नजर नहीं रख रहा है, बल्कि सभी संबंधित भारतीय बांग्लादेश से आ रही कुछ खबरों को लेकर चिंतित हैं। इसलिए, हम इस पर बहुत बारीकी से नजर रखेंगे।’’

बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया था। बांग्लादेश की एक अदालत ने मंगलवार को दास की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया।

भाषा हक हक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)