विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे |

विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे

विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 05:47 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 5:47 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार से अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह भारत की ओर से अमेरिका की पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह भारत से अमेरिका की पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, “विदेश मंत्री एस. जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे।”

एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, “वह प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्षों से मिलेंगे।”

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers