Kerala Lockdown News 2021 : सात दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, बकरीद पर भी नहीं मिलेगी ढील, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश | Extended Lockdown for One Week in Kerala

Kerala Lockdown News 2021 : सात दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, बकरीद पर भी नहीं मिलेगी ढील, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

Kerala Lockdown News 2021 : सात दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, बकरीद पर भी नहीं मिलेगी ढील, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: July 20, 2021 4:24 pm IST

Kerala Lockdown News 2021

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और सप्ताह के लिए जारी रहेंगी क्योंकि औसत जांच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अभी भी ऊपर है।

Read More: कमलनाथ ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा- देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं, इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है?

मुख्यमंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब बकरीद से पहले संक्रमण के उच्च दर वाले इलाकों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के राज्य सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने अनुचित करार दिया है।

Read More: राज्यपाल अनुसुइया उइके के हाथों सम्मानित होंगे ये शिक्षक, देखिए पूरी सूची

विजयन ने दैनिक कोविड-19 समीक्षा बैठक में कहा कि बकरीद त्योहार 21 जुलाई के मद्देनजर तीन दिन के लिए पाबंदियों में दी गई ढील आज समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन लाख अतिरिक्त कोविड जांच शुक्रवार को की जाएंगी।

Read More: कलयुगी बेटे ने 90 साल की मां को जिंदा जलाया, गांव में सनसनी

एक बयान में विजयन ने कहा,‘‘अब से पाबंदियों में कोई ढील नहीं होगी। वर्तमान की पाबंदियां अगले एक सप्ताह के लिए और जारी रहेंगी। पिछले तीन दिन की औसत जांच संक्रमण दर (टीपीआर) बढ़कर 10.8 प्रतिशत हो गई है। टीपीआर मल्लापुरम,कोझिकोड और कासरगोड़ में उच्च है, जिला प्रशासन को टीपीआर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।’’

Read More: एक्ट्रेस शहनाज गिल ने करवाया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही मचा तहलका

 
Flowers