चलते हुए दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप, इस तरह टल गई बड़ी घटना |

चलते हुए दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप, इस तरह टल गई बड़ी घटना

Express divided into two parts : ट्रेन को दो हिस्सों में बंटा हुआ देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना पर तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और कपलर को ठीक करके लगभग एक घंटे बाद ट्रेन रवाना की गई।

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2023 / 10:24 PM IST
,
Published Date: December 2, 2023 10:23 pm IST

Running Express divided into two parts : बांदा। यूपी केझांसी-बांदा-प्रयागराज रेल रूट पर आप एक बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर अचानक चंबल एक्सप्रेस ट्रेन का कपलर टूट गया और चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन को दो हिस्सों में बंटा हुआ देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना पर तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और कपलर को ठीक करके लगभग एक घंटे बाद ट्रेन रवाना की गई।

झांसी DRM के पीआरओ के अनुसार ट्रेन नंबर 12176 (चंबल एक्सप्रेस) ग्वालियर से हावड़ा जा रही थी, इसी दौरान अचानक 3 बजे के आसपास बांदा से कुछ किलोमीटर पहले खैरार रेलवे स्टेशन के पास बोगी नंबर S6 और S7 के बीच का कपलर टूट गया। फिर चलती हुई ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई, ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका और रेलवे स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई।

घंटों बाधित रहा रेल रूट

कपलर टूटने की सूचना पर तकनीकी टीम मौके पर पहुंची, फिर कपलर को जोड़ दिया। इस दौरान कई ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया, इस दौरान करीब एक घंटा रेल रूट बाधित रहा, कपलर बनने के बाद ट्रेन को किसी तरह ड्राइवर बांदा रेलवे स्टेशन तक लेकर पहुंचा, फिर कपलर को ठीक कर उसे हावड़ा के लिए रवाना किया गया।

read more:  Chhattisgarh Election Result 2023: मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, कंट्रोल रूम से हर बारीकी पर नजर रखेगी वकीलों और विशेषज्ञों की टीम

read more:  CG Election Result 2023: मतगणना से एक दिन पहले राजधानी पहुंचे AICC कोषाध्यक्ष अजय माकन, कल परिणाम के बाद स्थितियों पर रखेंगे नजर