भुवनेश्वर, 21 मार्च (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में टाटा स्टील के कलिंगनगर संयंत्र के ‘स्टील मेल्टिंग शॉप’ में शुक्रवार को अचानक विस्फोट हो जाने से नौ श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे हुई।
कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘नौ घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।’’
निजी स्टील संयंत्र ने कहा कि चिकित्सा दल फिलहाल घायलों का इलाज कर रहा है और सभी लोगों की स्थिति अब खतरे से बाहर हैं।
भाषा
योगेश देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)